NH-30 में सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ चित्रकूट विधायक विनायक गोयल का काफिला,
फरसगांव में पाटला ढाबा के समीप विधायक के काफिले में चल रही तीन कारें आपस मे टकराईं,
तेज बारिश के कारण सड़क हुए जलजमाव की वजह से तेज रफ्तार में तीनों कारों के बीच टक्कर हुई है,
विधायक विनायक गोयल एवं पूर्व विधायक बैदू कश्यप पूरी तरह स्वस्थ हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है,
कार में बैठे कार्यकर्ता दयाराम सेठिया को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें विधायक ने स्वयं फरसगांव अस्पताल पहुंचाया,
विधायक डॉक्टरों को घायल कार्यकर्ता का उचित उपचार करने के निर्देश दिए,
फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 30 पाटला ढाबा के सामने की पूरी घटना….
MLA ROAD ACCIDENT | NH-30 में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए विधायक विनायक गोयल ! तीन कारें आपस मे टकराईं, देखें वीडियो….
