Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट पहुंचे जस्टिस अतुल श्रीधरन

Spread the love

Chhattisgarh | Justice Atul Shridharan reached Chhattisgarh High Court

दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देशभर के अलग-अलग हाई कोर्ट में पदस्थ 14 जजों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में पदस्थ जस्टिस संजय एस अग्रवाल को इलाहाबाद हाई कोर्ट भेजा गया है। उनकी जगह पर मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के वरिष्ठ जज अतुल श्रीधरन को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में पदस्थ किया गया है।

कॉलेजियम द्वारा तैयार प्रस्ताव विधि मंत्रालय को भेजा जाता है और राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद आदेश जारी होता है। जस्टिस संजय एस अग्रवाल बार कोटे से नियुक्त हुए थे और अब तक बिलासपुर हाई कोर्ट में ही कार्यरत थे। वहीं, जस्टिस अतुल श्रीधरन मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद दूसरे नंबर के सबसे वरिष्ठ जज हैं।

इस तबादले में अन्य जज भी शामिल हैं। खास तौर पर, जस्टिस अरुण कुमार मोंगा को राजस्थान हाई कोर्ट से दिल्ली हाई कोर्ट और अब दिल्ली से केरला हाई कोर्ट ट्रांसफर किया गया है। उनका मूल हाई कोर्ट पंजाब एवं हरियाणा है। गौरतलब है कि इसी साल 26 मई को कॉलेजियम ने 22 जजों के तबादले के आदेश जारी किए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *