Breaking News | 55% DA बढ़ने का आदेश जारी ….

Spread the love

Breaking News | Order issued to increase DA by 55%…

रायपुर, 25 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के लाखों कर्मचारियों और अधिकारियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि का औपचारिक आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार, 1 सितंबर 2025 से सातवें वेतनमान के अंतर्गत कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिलेगा

इसके साथ ही छठवें वेतनमान में भी 6% की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद यह 252% हो गया है।

गौरतलब है कि 19 अगस्त को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का निर्णय लिया था। अब आदेश जारी होने के बाद कर्मचारियों और अधिकारियों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलने लगेगा।

राज्य सरकार का यह फैसला केंद्र सरकार के बराबर महंगाई भत्ता देने के उद्देश्य से लिया गया है। इससे प्रदेश के कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *