केशकाल | सिंगनपुर में जुआरियों के अड्डे पर पुलिस ने दी दबिश, 3 जुआरी गिरफ्तार, कई हुए फरार….

केशकाल:- केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंगनपुर में जुआरियों के अड्डे पर दबिश देते हुए 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस को आता देकय अंधेरे का फायदा उठाकर आधा दर्जन से अधिक जुआरी फरार भी हो गए। फिलहाल गिरफ्तार तीनो जुआरियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
- केशकाल पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि ग्राम सिंगनपुर में बंधापारा कैंप के पास कुछ जुआरियों के द्वारा रूपये पैसे की दांव लगाकर ताश जुआ खेल रहे हैं। मुखबीर सूचना पर पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार, एएसपी कौशलेंद्र देव पटेल व एसडीओपी अरुण नेताम के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के द्वारा में उप निरीक्षक अखिलेश धीवर के नेतृत्व में टीम तैयार कर ग्राम सिंगनपुर बंधापारा कैंप में पहुंचकर रेड कार्यवाही की गई। जहां कुछ लोग बल्ब लगाकर चटाई बिछाकर बैठकर 52 ताश के पत्ती से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। उन्हें घेराबंदी कर कुल 4 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए पकड़े व आरोपियों व फड़ और पास से नगद 1360/-रू० व 52 पत्ती तास, एल ०ई०डी० बल्ब एवं चटाई जप्त किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना केशकाल के अधिकारी/कर्मचारी का कार्य सराहनीय रहा।
आरोपीगण-
01- रुपेश विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय शिवराम विश्वकर्मा उम्र 31 साल निवासी सिंघनपुर02- सागर मरकाम पिता स्व. छोटू राम 33 साल निवासी बड़पारा
03- छन्नू कोमरे पिता अशोक कोमरे उम्र 32 साल निवासी बोरगांव केसकाल
04- सतारू राम नेताम पिता चेमटू राम नेताम उम्र 28 साल निवासी चारभाटा