Chhattisgarh | त्यौहारी सीजन में रेल यात्रियों को झटका, 27 अगस्त तक 26 ट्रेनें कैंसिल, कई का बदला रूट

Chhattisgarh | Shock to railway passengers during festive season, 26 trains cancelled till 27 August, route of many changed
रायपुर। त्यौहारी सीजन में रेल यात्रियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन परियोजना व विद्युतीकरण कार्य के चलते बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट करने का फैसला किया है।
रेलवे के अनुसार, 23 से 27 अगस्त तक अलग-अलग दिनों में 26 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी, वहीं 2 ट्रेनों का रूट बदला जाएगा और 3 ट्रेनें बीच रास्ते ही रोक दी जाएंगी। इसका सीधा असर छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा के यात्रियों पर पड़ेगा।
कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द?
23 से 26 अगस्त तक टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
24 से 27 अगस्त तक बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
23 अगस्त को सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस
25 अगस्त को पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस
24 अगस्त को मुंबई-हावड़ा मेल
25 अगस्त को हटिया-पुणे एक्सप्रेस
27 अगस्त को पुणे-हटिया एक्सप्रेस
27 अगस्त को पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस, आदि
रूट बदलकर चलेंगी ये ट्रेनें
23 अगस्त को हावड़ा-पुणे दूरंतो एक्सप्रेस रायपुर होकर चलेगी।
25 अगस्त को पुणे-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस रायपुर होकर जाएगी।
आधे रास्ते ही खत्म होंगी ये ट्रेनें
24 से 27 अगस्त तक गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर (बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में रद्द)
23, 25, 26 अगस्त को निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में ही समाप्त होगी।
25, 27, 28 अगस्त को रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर से ही रवाना होगी।
31 अगस्त से 15 सितंबर तक भी रहेंगी ट्रेनें रद्द
इस दौरान कई लंबी दूरी की ट्रेनें जैसे टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, सांतरागाछी-पुणे, कामाख्या-कुर्ला, हटिया-पुणे, पूरी-जोधपुर, उदयपुर-शालीमार, मालदा-सूरत, पोरबंदर-शालीमार, जसीडीह-वास्को-द-गामा, बिलासपुर-पटना, हावड़ा-मुंबई, कुर्ला-शालीमार आदि निर्धारित तारीखों पर रद्द रहेंगी।
पैसेंजर (MEMU) ट्रेनें भी प्रभावित
रायगढ़-बिलासपुर और बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द रहेगी।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें।