Chhattisgarh | एंबुलेंस न मिलने पर ऑक्सीजन लगे मरीज को परिजन स्ट्रेचर पर ढोते रहे

Chhattisgarh | When ambulance was not available, relatives kept carrying the patient on oxygen on stretcher
सरगुजा। अंबिकापुर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण ऑक्सीजन लगे मरीज को परिजनों ने स्ट्रेचर में सड़क पार कर दूसरे वार्ड तक पहुंचाया। इस दौरान अस्पताल की महिला कर्मचारी ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर साथ चलती रही और परिजन स्ट्रेचर धकेलते रहे।
दरअसल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल दो हिस्सों में बंटा हुआ है, जिसके बीच से नेशनल हाइवे गुजरता है। महिला सर्जिकल और एमसीएच ब्लॉक अस्पताल के दूसरे हिस्से में है। मरीजों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड तक ले जाने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस की व्यवस्था की है। लेकिन जरूरत के वक्त मरीज को एंबुलेंस नहीं मिली, जिससे परिजनों को मजबूरी में सड़क पार कर स्ट्रेचर पर मरीज ले जाना पड़ा।
अस्पताल प्रबंधन ने दी सफाई
इस मामले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या ने सफाई देते हुए कहा कि अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था है। लेकिन जिस वक्त मरीज को ले जाना था, उसी समय एंबुलेंस एक गंभीर मरीज को लेकर बाहर गई हुई थी। थोड़ी देर बाद एंबुलेंस लौट भी आई, लेकिन तब तक मरीज के परिजन खुद ही उसे स्ट्रेचर से ले गए।
यह घटना अस्पताल की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है और आपातकालीन सेवाओं की तैयारी को लेकर बड़ी लापरवाही उजागर करती है।