August 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | पत्रकार हत्याकांड से जुड़े ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को बड़ा झटका

Spread the love

Chhattisgarh | Contractor Suresh Chandrakar involved in journalist murder case gets a big blow

बीजापुर, 22 अगस्त 2025। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड से जुड़े ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अधूरे सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने और ठेका रद्द करने के खिलाफ उनकी याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी। अब ठेका रद्द करने का आदेश बरकरार रहेगा।

ठेका और हत्या का विवाद

करोड़ों की लागत वाले जिस सड़क निर्माण ठेके पर विवाद खड़ा हुआ था, उसी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर पर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का आरोप भी है। पत्रकार ने अधूरे काम और बढ़ती लागत को लेकर रिपोर्टिंग की थी, जिससे नाराज होकर 1 जनवरी को ठेकेदार ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी थी। शव ठेकेदार के ही सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ था।

हाईकोर्ट का फैसला

हाईकोर्ट ने साफ किया कि वह ठेका रद्द करने के आदेश में दखल नहीं देगा। इसका मतलब है कि विभाग द्वारा कैंसिल किए गए सभी वर्क ऑर्डर अब बरकरार रहेंगे।

सिस्टम पर उठ रहे सवाल

इस पूरे मामले ने शुरुआत से ही विभाग और सिस्टम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे। अब हाईकोर्ट का फैसला इस जघन्य हत्याकांड और ठेका घोटाले दोनों को फिर से सुर्खियों में ले आया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *