Cg Breaking | छत्तीसगढ़ GST विभाग में प्रशासनिक फेरबदल

Cg Breaking | Administrative reshuffle in Chhattisgarh GST department
रायपुर। छत्तीसगढ़ में GST विभाग के भीतर आज बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई। वाणिज्यिक कर (GST) विभाग ने 23 जून और 27 जून 2025 को जारी किए गए आदेशों में आंशिक संशोधन करते हुए 10 अधिकारी-कर्मचारियों की नई पदस्थापना सूची जारी की है।
आदेश के अनुसार, विभागीय आवश्यकता और प्रशासनिक दृष्टिकोण से अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। शासन ने साफ किया है कि यह फेरबदल कार्य की सुचारूता और दक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।
बताया जा रहा है कि इस बदलाव के बाद GST विभाग में राजस्व प्रबंधन और फील्ड लेवल पर कार्य की गति को और प्रभावी बनाया जाएगा।