Cg Breaking | साय कैबिनेट में 3 नए मंत्रियों की एंट्री, राजभवन में ली शपथ

Cg Breaking | Entry of 3 new ministers in Sai Cabinet, took oath at Raj Bhavan
रायपुर। साय कैबिनेट में आज तीन नए मंत्री शामिल हो गए हैं। राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव ने राज्यपाल के समक्ष पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया गया।
शपथ लेने के बाद तीनों नए मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है। उनके लिए स्टेट गैरेज में तीन नई कारें भी तैयार कर दी गई हैं।