August 17, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | मुख्यमंत्री साय लेंगे छत्तीसगढ़ को वैश्विक मंच पर, ओसाका वर्ल्ड एक्सपो 2025 में निवेश और संस्कृति का प्रदर्शन

Spread the love

Chhattisgarh | Chief Minister will take Chhattisgarh to the global stage, showcase investment and culture at Osaka World Expo 2025

रायपुर, 16 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ अपनी सांस्कृतिक और औद्योगिक पहचान को विश्व पटल पर मजबूती से स्थापित करने के लिए तैयार है। जापान के ओसाका में 13 अप्रैल से 13 अक्टूबर 2025 तक आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 में राज्य की भागीदारी विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को इस प्रतिष्ठित आयोजन में भाग लेने का आमंत्रण मिला है।

वर्ल्ड एक्सपो 2025 का मुख्य विषय है “Designing Future Society for Our Lives” और इसके उप-विषय हैं “Saving Lives”, “Empowering Lives” और “Connecting Lives”। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस मंच पर छत्तीसगढ़ न केवल अपनी सांस्कृतिक धरोहर और तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित करेगा, बल्कि राज्य को निवेश-अनुकूल औद्योगिक केंद्र के रूप में भी वैश्विक पहचान मिलेगी।

ओसाका एक्सपो में 160 से अधिक देश और 9 अंतरराष्ट्रीय संगठन भाग ले रहे हैं। भारत अपने “भारत मंडप” के माध्यम से प्राचीन ज्ञान और आधुनिक नवाचार का प्रदर्शन कर रहा है। इस मंडप में योग सत्र, भरतनाट्यम प्रस्तुतियां, बॉलीवुड फिल्म स्क्रीनिंग और चंद्रयान से जुड़ा विशेष ज़ोन दर्शकों का आकर्षण बना रहेगा।

छत्तीसगढ़ ने पहले ही अपनी विश्व प्रसिद्ध ढोकरा कला और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) पहल के तहत बनाई धातु कलाओं से वैश्विक दर्शकों का ध्यान खींचा है। राज्य ओसाका के युमेशिमा आइलैंड, कोनोहनाकु स्थित विशाल एक्सपो स्थल पर अपना स्टॉल स्थापित करेगा। मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक विकास की कहानी प्रस्तुत करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भागीदारी वर्ल्ड एक्सपो 2025 में राज्य की उपलब्धियों को वैश्विक पहचान दिलाएगी और इसे औद्योगिक विकास और निवेश के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करेगी। राज्य इस अवसर पर भारत सरकार के भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) और इस्पात मंत्रालय के सहयोग से भी अपने प्रदर्शन को सशक्त बनाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *