फिंगेश्वर में बड़ा हादसा टला | ट्रक की टक्कर से बाल-बाल बचे दो नाबालिग बच्चे, CCTV में कैद घटना

A major accident was averted in Fingeshwar | Two minor children narrowly escaped a truck collision, the incident was captured on CCTV
गरियाबंद/फिंगेश्वर, 16 अगस्त 2025। फिंगेश्वर के नदी मोड़ पर 15 अगस्त को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल से जा रहे दो नाबालिग बच्चों को जोरदार टक्कर मारी, लेकिन गनीमत रही कि दोनों बच्चे ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बच गए।
पास के सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हुई, जिसमें साफ दिख रहा है कि ट्रक चालक ने लापरवाही बरतते हुए सीधे बच्चों की साइकिल को ठोकर मारी। हादसा इतना अचानक था कि पलक झपकते ही बच्चों की जान जा सकती थी, मगर सौभाग्य से दोनों सुरक्षित निकल आए।
लोगों ने उठाए सवाल –
स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई है और पूछा है कि आखिर फिंगेश्वर जैसे व्यस्त मोड़ पर ट्रक इतनी तेज रफ्तार से क्यों दौड़ रहा था? क्या अब प्रशासन लापरवाह ट्रक चालक पर सख्त कार्रवाई करेगा?
क्षेत्रवासियों की मांग –
लोगों ने मांग की है कि फिंगेश्वर नदी मोड़ पर लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुधारा जाए और भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण लगाया जाए। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।