Cg Breaking | डीएसपी के थानेवार तबादले, पुलिस महकमे में नई जिम्मेदारियां

Cg Breaking | DSP transferred station wise, new responsibilities in police department
रायपुर। राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य पुलिस सेवा के कई अफसरों के तबादले किए हैं। आदेश के तहत कई डीएसपी को नई थानेवार जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।