Chhattisgarh | CSVTU फार्मेसी परीक्षा में पेपर लीक, कॉलेज की संबद्धता पर संकट

Chhattisgarh | Paper leak in CSVTU pharmacy exam, college affiliation in danger
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) की फार्मेसी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। 11 अगस्त को एमजे कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मेडिशनल केमिस्ट्री की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को गलती से 18 अगस्त को होने वाला फार्माकोलॉजी का प्रश्नपत्र बांट दिया गया, जिससे पेपर लीक हो गया।
परीक्षा कक्ष में जब छात्रों ने केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक को बताया कि यह पेपर उनकी परीक्षा का नहीं है, तब हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गलत प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाएं वापस ली गईं, लेकिन इस लापरवाही में परीक्षार्थियों के करीब 30 मिनट बर्बाद हो गए।
CSVTU ने कहा है कि एमजे कॉलेज बेसिक जरूरतों के साथ भी परीक्षाएं कराने में नाकाम साबित हो रहा है। अगली कार्यपरिषद बैठक में कॉलेज की संबद्धता समाप्त करने पर विचार होगा और इसकी जानकारी फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया को भी दी जाएगी। वहीं, कॉलेज प्रबंधन ने अपना पक्ष भेजते हुए परीक्षा केंद्र बंद करने की मांग की है।
घटना के बाद विश्वविद्यालय ने 18 अगस्त को होने वाली फार्माकोलॉजी परीक्षा स्थगित कर दी है।