Chhattisgarh Waqf Board | स्वतंत्रता दिवस पर सभी धार्मिक स्थलों पर झंडा फहराना होगा : वक्फ बोर्ड अध्यक्ष

Chhattisgarh Waqf Board | Flag will have to be hoisted at all religious places on Independence Day: Waqf Board Chairman
रायपुर। स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने राज्य की सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्देश जारी किया है। बोर्ड के अनुसार, 15 अगस्त एक पवित्र अवसर है जिसे देशभक्ति, एकता और भाईचारे के प्रतीक के रूप में मनाया जाना चाहिए।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी धार्मिक स्थलों में तिरंगा फहराने की व्यवस्था करने और स्थानीय प्रशासन से सहयोग सुनिश्चित करने की अपील की है।
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां इस आदेश को लागू किया गया है, और जो इसका पालन नहीं करेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आदेश किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं है, बल्कि देशप्रेम और वतनपरस्ती के भाव को प्रदर्शित करने का संदेश है।
डॉ. राज ने यह भी कहा कि केवल मस्जिदों ही नहीं, बल्कि सभी मंदिरों, गुरुद्वारों और गिरजाघरों में भी 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाए। उनके अनुसार, “देश है तो हम हैं, और देश है तो ही हमारा धर्म सुरक्षित है।”