August 11, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | जशपुर में 3 नई ग्रामीण बैंक शाखाओं का शुभारंभ, 44 हज़ार लोगों को मिलेगा लाभ

Spread the love

Chhattisgarh | 3 new rural bank branches inaugurated in Jashpur, 44 thousand people will get benefit

रायपुर, 11 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य के दूरस्थ अंचलों तक बैंकिंग सेवाएं पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है, ताकि किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों को उनके गाँव में ही वित्तीय सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने यह बात जशपुर जिले में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की 3 नई शाखाओं के वर्चुअल लोकार्पण अवसर पर कही।

मुख्यमंत्री ने बगिया स्थित कैंप कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से जशपुर विकासखंड के ग्राम आरा, पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम कुडे़केला (घरजियाबथान) और बगीचा विकासखंड के ग्राम छिछली में नई बैंक शाखाओं का उद्घाटन किया। साथ ही, बैंक के 12वें वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन भी किया।

इन नई शाखाओं से 23 ग्राम पंचायतों और 48 आश्रित ग्रामों के लगभग 44 हज़ार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। अब ग्रामीणों को बैंकिंग कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जशपुर जिले की 268 पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र शुरू किए गए हैं, जिनसे अब तक 15 करोड़ रुपये का लेन-देन हो चुका है। योजना है कि पंचायत दिवस तक जिले की सभी पंचायतों में यह सुविधा उपलब्ध हो। इन केंद्रों से ग्रामीणों को बैंकिंग, बीमा और सरकारी योजनाओं से जुड़ी सेवाएं गाँव में ही मिलेंगी।

इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के सरपंचों और जनप्रतिनिधियों ने नई बैंक शाखाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति और वित्तीय जागरूकता में वृद्धि होगी। इन 3 नई शाखाओं के साथ जशपुर जिले में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 30 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *