Visakhapatnam Korba Link Express | लिंक एक्सप्रेस हादसे का शिकार …

Visakhapatnam Korba Link Express | Link Express accident victim…
रायपुर, 8 अगस्त। विशाखापत्तनम से कोरबा आ रही लिंक एक्सप्रेस गुरुवार रात एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई। पार्वतीपुरम और रायगढ़ा स्टेशन के बीच रात करीब 11:50 बजे तेज बारिश के कारण पहाड़ से एक विशाल चट्टान ट्रेन के इंजन पर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन समय पर चल रही थी, लेकिन अचानक गिरी चट्टान से इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के चलते अप और डाउन दोनों रेल लाइनें धंस गईं, जिससे ट्रेनों की आवाजाही रातभर बाधित रही।
राहत एवं बचाव कार्य में जुटी टीमों ने पूरी रात काम कर के तड़के 6 बजे तक रेल यातायात बहाल किया। इसके बाद लिंक एक्सप्रेस करीब 6 घंटे की देरी से सुबह 8:30 बजे टिटलागढ़ पहुंची। ट्रेन के दोपहर बाद रायपुर पहुंचने की जानकारी दी गई है।
रायपुर से विशाखापत्तनम रवाना हुई अन्य ट्रेनों पर भी असर पड़ा, ये सभी ट्रेनें 3 से 5 घंटे की देरी से चल रही हैं।