Bhupesh Baghel Supreme Court | सुप्रीम कोर्ट में आज भूपेश और चैतन्य बघेल की याचिका पर सुनवाई ….

Bhupesh Baghel Supreme Court | Hearing on the petition of Bhupesh and Chaitanya Baghel in the Supreme Court today ….
रायपुर, 4 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गिरफ्तारी पर रोक की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। बघेल ने अपनी याचिका में कहा है कि शराब, कोयला और महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामलों में उनका नाम राजनीतिक द्वेष के चलते घसीटा जा रहा है। उन्होंने जांच में सहयोग देने की बात कही है और कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाने की गुहार लगाई है।
भूपेश बघेल ने कोर्ट में यह भी उल्लेख किया है कि उनके बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी भी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है। उन्होंने आशंका जताई है कि इसी कारण उन्हें भी निशाना बनाया जा सकता है।
आज सुप्रीम कोर्ट में चैतन्य बघेल की याचिका पर भी सुनवाई होगी। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि न तो उनका नाम प्रवर्तन निदेशालय (ED) की FIR में है और न ही किसी गवाह या बयान में उनका उल्लेख हुआ है, फिर भी उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के तहत गिरफ्तार किया गया।
इन दोनों याचिकाओं की सुनवाई आज उच्चतम न्यायालय में तय समय पर होगी, जिसे राज्य की राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है।