Chhattisgarh ACB Posting | Big action in ACB, corruption hunting officer reaches Raipur!
रायपुर, 30 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ शासन ने पुलिस विभाग में एक अहम प्रशासनिक आदेश जारी किया है। इसमें तीन अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) रायपुर में पदस्थ किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जयप्रकाश बढ़ई को उप सेनानी, 3री वाहिनी छसबल, अमलेश्वर से हटाकर एसीबी रायपुर में पदस्थ किया गया है।
उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) प्रभात पटेल को एसडीओपी खरसिया, रायगढ़ से एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर भेजा गया है।
निरीक्षक नवीन देवांगन को जिला बिलासपुर से एसीबी रायपुर में पदस्थ किया गया है।
शासन के इस फैसले को भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई को तेज़ करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
