August 1, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Dipak Baij vs Kedar Kashyap | छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख का बीजेपी पर वार – मंत्री न जंगल संभाल पा रहे, न कार्यकर्ता!

Spread the love

Dipak Baij vs Kedar Kashyap | Chhattisgarh Congress chief attacks BJP – neither the ministers nor the workers are able to handle the forests!

रायपुर, 28 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार और खासतौर पर वन मंत्री केदार कश्यप पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि भाजपा की सरकार से न केवल आम जनता, किसान और युवा बल्कि खुद भाजपा के कार्यकर्ता भी नाराज हैं। यही कारण है कि अब पार्टी कार्यकर्ता भी सामूहिक इस्तीफे की ओर बढ़ रहे हैं।

बैज ने लिखा, “विष्णु के सुशासन की खुलने लगी पोल। विष्णुदेव सरकार की कार्यशैली से छत्तीसगढ़ की जनता के बाद अब खुद उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी नाराज होकर सामूहिक इस्तीफ़ा देने को मजबूर हो गए हैं।”

केदार कश्यप पर लगाया वनों की कटाई और कार्यकर्ता असंतोष का आरोप –

दीपक बैज ने वन मंत्री केदार कश्यप पर सीधा हमला करते हुए कहा कि नारायणपुर विधानसभा में मंत्री जी से न जंगल संभल रहे हैं, न कार्यकर्ता। उन्होंने आगे लिखा, “लगातार वनों की कटाई जारी है, और अब खुद आपके ही कार्यकर्ता नियंत्रण में नहीं हैं। पल्ला झाड़ने के लिए आप सारा दोष अधिकारियों पर डाल रहे हैं, लेकिन दिन भर सुशासन का ढोल पीटने से सुशासन नहीं आता।”

उन्होंने इसे ‘अजब मंत्री… गजब शासन’ की संज्ञा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *