August 1, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Drug Case | रायपुर में ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश, होटल में युवती ड्रग्स लेती दिखी …

Spread the love

Raipur Drug Case | Drug network exposed in Raipur, girl seen taking drugs in hotel …

रायपुर, 25 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। गंज थाना क्षेत्र के एक नामी होटल में ड्रग्स लेती एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो राजधानी में नशे के बढ़ते नेटवर्क और होटल परिसरों में चल रही संदिग्ध गतिविधियों की सच्चाई को उजागर करता नजर आ रहा है।

वीडियो में क्या है?

करीब ढाई मिनट के इस वीडियो में, एक युवती को कमरे में बैठकर 500 रुपये के नोट पर कोकीन की लाइन बनाकर सूंघते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो गंज इलाके के एक बड़े होटल का है, जहां यह सब खुलेआम कैमरे के सामने हो रहा था।

ड्रग्स के जाल में फंसते युवा

सूत्रों की मानें तो पंजाब, राजस्थान, बिहार जैसे राज्यों से छत्तीसगढ़ में ड्रग्स की आपूर्ति हो रही है। राजधानी रायपुर में युवाओं के बीच नशे की लत और इस तरह के खुले कृत्य प्रशासन के लिए बड़ा अलार्म बनते जा रहे हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

फिलहाल रायपुर पुलिस ने वीडियो की सत्यता और लोकेशन की पुष्टि के लिए जांच शुरू कर दी है। इस वायरल वीडियो के आधार पर होटल स्टाफ, CCTV फुटेज और युवती की पहचान को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *