Chhattisgarh | राजनीतिक आंदोलनों से जुड़े 15 मामलों की समीक्षा, 126 प्रकरणों को मिल चुकी है कैबिनेट मंजूरी

Chhattisgarh | 15 cases related to political movements are being reviewed, 126 cases have received cabinet approval
रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में 18 जुलाई को राजनीतिक आंदोलनों से जुड़े दर्ज प्रकरणों पर मंत्रिपरिषद की उपसमिति की बैठक विधानसभा परिसर में संपन्न हुई। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल रहीं।
बैठक में विभिन्न जिलों से आए राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित 15 प्रकरणों की समीक्षा की गई। उपसमिति की अनुशंसाओं को मंत्रिपरिषद के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
विजय शर्मा ने बताया कि अब तक उपसमिति की बैठकों में 139 प्रकरण रखे गए हैं, जिनमें से 126 प्रकरणों को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल चुकी है।