रायपुर । प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है आज राज्य में 146 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 68 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 3679 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 761 है।
रायपुर – 56
नारायणपुर – 38
बीजापुर – 13
कोरबा – 9
सरगुजा – 6
बलरामपुर,बिलासपुर – 5 – 5
जांजगीर चापा – 3
दंतेवाड़ा, कांकेर, बेमेतरा – 2 – 2
दुर्ग, राजनांदगाव, कवर्धा, सूरजपुर, जशपुर – 1 – 1
आपको बता दे की एक 75 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु भी हुई है।
