August 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | मशहूर होटल कारोबारी और रेलवे के बड़े कांट्रेक्टर के ठिकानों पर ED रेड

Spread the love

Cg Breaking | ED raids on the premises of famous hotelier and big railway contractor

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। इस बार ईडी की टीम ने दुर्ग के मशहूर होटल कारोबारी और रेलवे के बड़े कांट्रेक्टर के ठिकानों पर दबिश दी है। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई दुर्ग स्थित होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक के दीपक नगर स्थित निवास पर सोमवार सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई।

ईडी की टीम 3 इनोवा गाड़ियों में सीआरपीएफ जवानों के साथ मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि यह कारोबारी ग्रुप कई फर्मों के जरिए रेलवे के ठेके, मिड डे मील और अन्य सरकारी कामों में सक्रिय रहा है। इस ग्रुप के खिलाफ पहले भी रेल नीर घोटाले से जुड़े गंभीर आरोप लग चुके हैं।

सूत्रों की मानें तो परिवार के तीन भाईयों के बीच अब संपत्ति का बंटवारा हो चुका है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि ईडी की कार्रवाई किस भाई के हिस्से पर केंद्रित है या तीनों को जांच के घेरे में लिया गया है।

इस कारोबारी समूह का रायपुर में एक नामी होटल ‘कोर्टयार्ड मैरियट’ भी है, जो लंबे समय से चर्चा में रहा है।

ईडी की यह कार्रवाई किस घोटाले से जुड़ी है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती तौर पर इसे रेलवे से जुड़े अनुबंधों और मिड-डे मील योजना में गड़बड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में ईडी की दबिश से हड़कंप –

यह छापेमारी छत्तीसगढ़ में हालिया समय में ईडी की बढ़ती सक्रियता को दर्शाती है। इससे पहले भी शराब घोटाले, कोल परिवहन और अन्य मामलों में ईडी की टीमें कई बड़े चेहरों पर कार्रवाई कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *