RAIPUR CORONA BLAST : राजधानी में 52 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, CRPF जवान, DKS स्टाफ भी शामिल, ALERT मोड में आई प्रशासन
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है। रायपुर में 52 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। रायपुर सीएमएसओ डॉ. मीरा बघेल ने इसकी पुष्टि की है।
इधर, राजधानी में कोरोना वायरस का खतरा तेजी से फैल रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चुनौतियां बढ़ा दी है।
बता दें कि बाराडेरा में सीआरपीएफ बटालियन में भी कोरोना का केस पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार रायपुर में आज सीआरपीएफ के 8 जवान पॉजिटिव पाए गए है। वहीं डीकेएस सरकारी अस्पताल के 8 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं अभनपुर से 14 मामले सामने आए है। इस तरह कुल मिलाकर रायपुर से 52 नए कोरोना पॉजिटीव की पुष्टि हुई है। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 3600 के पार पहुंच गया है।