Breaking News | राजस्थान में महादेव बेटिंग ऐप से जुड़ी बड़ी कार्रवाई, जयपुर के होटल में छापेमारी, छत्तीसगढ़ की ED टीम ने मारा रेड

Breaking News | Big action related to Mahadev betting app in Rajasthan, raid in Jaipur hotel, Chhattisgarh ED team raids
जयपुर/रायपुर। महादेव बेटिंग ऐप मामले में जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को छत्तीसगढ़ की प्रवर्तन निदेशालय (ED) टीम ने जयपुर के कूकस स्थित फेयर माउंट होटल में छापा मारा। बताया जा रहा है कि इस होटल में महादेव सट्टेबाजी एप से जुड़े संदिग्ध लोग एक शादी में शामिल होने पहुंचे थे।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी को गुप्त सूचना मिली थी कि महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े कुछ अहम संदिग्ध जयपुर के इस होटल में ठहरे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर छत्तीसगढ़ से आई ED टीम ने होटल में दबिश दी और छानबीन शुरू की।
ईडी अधिकारियों ने पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत होटल के कमरों में छानबीन कर लोगों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि संदिग्धों ने होटल के दो-तीन कमरों में डेरा डाला था।
16 अप्रैल को भी जयपुर में हुई थी बड़ी कार्रवाई
इससे पहले 16 अप्रैल को भी जयपुर में ईडी ने महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े भरत दाधीच नामक ड्रायफ्रूट कारोबारी के घर पर छापा मारा था। यह छापेमारी सोडाला स्थित एपल रेजिडेंसी में की गई थी। साथ ही देशभर में 60 से अधिक स्थानों पर भी ईडी ने एक साथ कार्रवाई की थी, जिसमें दिल्ली, कोलकाता, भोपाल, रायपुर समेत कई शहर शामिल थे।
मनी लॉन्ड्रिंग और क्रिप्टो से जुड़े मिले थे सबूत
इन छापों के दौरान जयपुर में मनी लॉन्ड्रिंग, शेल कंपनियों, और क्रिप्टो ट्रांजेक्शन से जुड़े कई अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिले थे। यही कारण है कि महादेव ऐप नेटवर्क से जुड़े जयपुर के कई व्यापारी अब ईडी के रडार पर हैं।
कौन हैं सौरभ चंद्राकर?
महादेव बेटिंग एप के पीछे भिलाई (छत्तीसगढ़) निवासी सौरभ चंद्राकर का नाम सामने आया है। पहले जूस दुकान चलाने वाला सौरभ, दुबई जाकर ऑनलाइन सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क चलाने लगा। उसने अपने दोस्त रवि उप्पल के साथ मिलकर 2019 में ‘महादेव बुक ऑनलाइन’ नाम से एक ऐप लॉन्च किया, जो आज करोड़ों का अवैध कारोबार कर रहा है।
IPL और चुनावों पर होता है करोड़ों का सट्टा
महादेव ऐप के जरिये क्रिकेट, फुटबॉल, चुनाव समेत कई इवेंट्स पर भारी सट्टेबाजी होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 में कोरोना काल में अकेले IPL सीजन में 2 हजार करोड़ रुपये का सट्टा इसी प्लेटफॉर्म से लगाया गया था।
अब तक 99 लाख से ज्यादा यूजर
महादेव ऐप ने अब तक लगभग 99 लाख यूजर्स जोड़ने का दावा किया है। यह कंपनी न केवल खुद सट्टा लगवाती है बल्कि दूसरी सट्टेबाजी साइट्स को भी खरीदकर अपने नेटवर्क में शामिल करती है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के जरिए इसका प्रचार किया जाता है और युवाओं को लत लगाने के लिए शुरू में पैसे तक ऑफर किए जाते हैं।