केशकाल | अवैध शराब बिक्री पर केशकाल पुलिस ने की कार्यवाही, 12 लीटर से अधिक शराब जप्त…

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अरुण कुमार नेताम को पर्यवेक्षण में पुलिस के द्वारा दिनांक 01.07.2025 को कस्बा पेट्रोलिंग गस्त एवं जुर्म जरायम पतासाजी पर शासकीय वाहन में रवाना हुये थे।
पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बहीगाँव चारभाटा तिराहा के पास एनएव 30 में एक व्यक्ति शराब बिक्री कर रहा है। रेड कार्यवाही करने पर एक व्यक्ति शराब बिकी करते मिला, जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवलाल नेताम पिता सुकालूराम नेताम जाति गोंड उम्र 42 वर्ष निवासी बहीगाँव कोनाडीपारा थाना केशकाल का होना बताया। उसके पास से बरामद नीला थैला को चेक किया गया जिसमें देशी/अंग्रेजी शराब प्लेन शराब का पौवा 14 नग प्रत्येक में 180 एमएल पूरी भरी 04 नग मुढ आफ का पौवा प्रत्येक में 100 एमएल पूरी भरी 12 नग जम्मू शीतकी का पौवा प्रत्येक में 180 एमएल पूरी भरी, 10 नग सिम्बा बीयर प्रत्येक में 660 एमएल पूरी मरी, 04 नग केन बीयर प्रत्येक में 500 एम एल पूरी भरी अग्रेजी शराब बीयर बाटल व केन बियर जुमला 34 पौवा/बियर बाटल एवं केन जुमला 12.100 लीटर किमती 6000/- रुपये जप्ती किया गया व अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान सहायक उपनिरीक्षक हेमन्त देवांगन, आरक्षक 615 अमित मण्डावी, आरक्षक 824 मनोहर निषाद की अहम भूमिका रही।