अगस्त के पहले सप्ताह से खुलेंगे चर्च,मसीह समाज की बैठक मे लिया गया निर्णय
1 min readअगस्त के पहले सप्ताह से खुलेंगे चर्च,मसीह समाज की बैठक मे लिया गया निर्णय
@thenewswave.com 8 जुलाई 2020।चर्च को खोलने के निर्णय को लेकर आज सेंट पौल्स चर्च कमेटी की एक विशेष बैठक आज चर्च परिसर मे आहुत की गई ।सेंट पौल्स चर्च के अध्यक्ष रेव्ह.अजय मार्टिन के नेतृत्व मे आज बैठक आयोजित की गई।जैसा की शासन के आदेश के बाद से 21 मार्च के बाद से चर्च अभी तक बन्द है।कोरोना के संकट को देखते हुए चर्च को पूरी तरह से बन्द रखा गया था।
आज कमेटी ने ये निर्णय लिया है कि अगस्त के पहले रविवार से चर्च को वापस आम लोगो के लिए खोला जाएगा।कोरोना से रोक थाम एवं बचाव के सभी नियमों का पालन किया जाएगा चर्च के दोनों दरवाज़ों पर सेनिटाइजर टनल लगाया जाएगा। चर्च लगने के पहले एवं समाप्त होने के बाद चर्च परिसर को पूरी तरह सेनेटाइज किया जाएगा।चर्च को दो से तीन पालियों मे लगाया जाएगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पूरी तरह पालन हो सके।चर्च में बिना मास्क पहने सदस्य को प्रवेश नही दिया जाएगा।चर्च में प्रवेश के पहले सभी सदस्यों की शरीर के तापमान की जाँच की जाएगी।
व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए चर्च की कमेटी द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा जो चर्च की आराधना के समय वालिंटियर का कार्य करेगी।आज की इस महत्वपूर्ण बैठक मे रेव्ह. अजय मार्टिन के साथ चर्च के कोषाध्यक्ष प्रमोद मसीह,सचिव आशीष अनुराग सोलोमन,मनीष दयाल,गुलाब जोसेफ,रुचि धर्मराज, जीवन दास, लिली भागीरथी,मनशीष केजू,सोमू केजू,प्रेम मसीह,संजय नायक,रिचर्ड दास,मनु राम,नीलेश राम,श्रीमती पाल,अखिलेश पीटर ,जवान सभा के अध्यक्ष आदि शामिल हुए।