‘जस्टिस फ़ॉर निशा’ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी बोले, आखिर क्या है मामला
1 min read
बिलासपुर । अपोलो हॉस्पिटल में प्लास्टिक सर्जरी के बाद 23 वर्षीय युवती निशा सिंह के मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दुख जताया है। इसके साथ ही लापरवाही की निष्पक्ष जांच और सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कही है। इधर स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय टीम ने मामले में जांच शुरू कर दिया है। जांच टीम में शामिल डॉ. मनोज सेमुअल और डॉ. एसके लाल जांच पूरी कर सीएमएचओ को रिपोर्ट सौंपेेंगे।
गौरतलब है कि टिकरापारा निवासी निशा सिंह 24 जून की सुबह मार्निंग वाक पर निकली थी। इसी दौरान किसी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। घायल होने पर युवती को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पहले उसके हाथ का आपरेशन किया गया। इसके बाद बताया गया कि हाथ की प्लास्टिक सर्जरी करनी होगी। प्लास्टिक सर्जरी के बाद खून का बहाव नहीं रुका और बीते मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई। परिजन निशा के इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। इंसाफ की मांग को लेकर सोशल मीडिया में भी जस्टिस फ़ॉर निशा का कैम्पेन चलाया जा रहा है।
Extremely saddened by this needless loss of a nascent life. Any carelessness must be impartially enquired into and strictest legal and professional action taken. https://t.co/K6KOE92UY6
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) July 5, 2020