Chhattisgarh | राजनांदगांव में 330 स्कूल होंगे मर्ज, 200 से ज्यादा शिक्षक होंगे स्थानांतरित

Chhattisgarh | 330 schools will be merged in Rajnandgaon, more than 200 teachers will be transferred
राजनांदगांव। ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ ही जिले में स्कूल शिक्षा विभाग ने युक्तियुक्तकरण (Rationalization) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत एक ही परिसर में संचालित स्कूलों को मर्ज किया जाएगा और बच्चों की कम संख्या वाले स्कूलों को बड़े स्कूलों में समायोजित किया जाएगा। इस निर्णय के तहत जिले के करीब 330 स्कूलों का विलय किया जाएगा और 200 से अधिक अतिशेष शिक्षकों को जरूरत के अनुसार अन्य स्कूलों में भेजा जाएगा।
स्कूलों में घटती छात्र संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। शिक्षा विभाग के अनुसार, कई ग्रामीण और शहरी इलाकों में ऐसे स्कूल हैं जहां शिक्षकों की संख्या छात्रों की तुलना में ज्यादा है, वहीं दूसरी ओर कई स्कूल ऐसे भी हैं जहां शिक्षक ही नहीं हैं।
शहर के कई सरकारी स्कूलों में शिक्षक सालों से जमे हुए हैं, जबकि अंचल के दूरदराज इलाकों के स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। कुछ प्राइमरी स्कूलों में महज दो शिक्षक हैं, जिन्हें पहली से पांचवीं तक की पांच कक्षाएं संभालनी पड़ रही हैं। यह स्थिति न केवल शिक्षकों पर बोझ डाल रही है बल्कि बच्चों की पढ़ाई पर भी असर डाल रही है।
क्या है युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया –
• एक परिसर में संचालित दो या अधिक स्कूलों को एकीकृत करना।
• घटती दर्ज संख्या वाले स्कूलों को नजदीकी स्कूल में मिलाना।
• अतिशेष शिक्षकों को आवश्यकता वाले स्कूलों में स्थानांतरित करना।
शिक्षा विभाग के इस कदम से वर्षों से एक ही स्कूल में कार्यरत कई शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है। वहीं, इससे उन स्कूलों को राहत मिलने की उम्मीद है जहां लंबे समय से शिक्षकों की कमी बनी हुई थी।