CG Liquor Scam Case | अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर से CBI करेगी पूछताछ, बढ़ी मुश्किलें

CG Liquor Scam Case | CBI will question Anil Tuteja and Anwar Dhebar, troubles increased
रायपुर। छत्तीसगढ़ से शुरू हुआ बहुचर्चित शराब घोटाला अब झारखंड तक जा पहुंचा है। झारखंड शराब नीति घोटाले की जांच का दायरा बढ़ाते हुए अब इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपी गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने CBI जांच की सिफारिश का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इससे घोटाले से जुड़े कई रसूखदारों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
सीबीआई जांच की आंच अब छत्तीसगढ़ और झारखंड के कई बड़े अफसरों और नेताओं तक पहुंच चुकी है। इस मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व अफसर अनिल टुटेजा, अरुणपति त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर, झारखंड के पूर्व आबकारी सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त आबकारी आयुक्त गजेंद्र सिंह को जवाब देना पड़ेगा।
इससे पहले छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 7 सितंबर को जो FIR दर्ज की थी, उसमें झारखंड के अधिकारियों का नाम भी सामने आया था। FIR में बताया गया है कि कैसे छत्तीसगढ़ के लिकर सिंडिकेट ने झारखंड के अफसरों के साथ मिलकर शराब नीति में बदलाव किया और अपने करीबी एजेंसियों को टेंडर दिलवाया।
FIR के अनुसार –
• झारखंड में बिना हिसाब-किताब के डुप्लीकेट होलोग्राम के जरिए देशी शराब बेची गई।
• विदेशी शराब की सप्लाई के लिए एफ.एल.10ए लाइसेंस नियम के तहत अपने लोगों को फायदा पहुंचाया गया।
• इस पूरी साजिश से करोड़ों रुपये का अवैध कमीशन वसूला गया।
इससे पहले झारखंड सरकार द्वारा सहयोग नहीं दिए जाने के कारण यह जांच रुक गई थी, लेकिन अब CBI के सक्रिय होने से इस हाई-प्रोफाइल घोटाले में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है।