April 29, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | अब हर नागरिक का अधिकार — गुणवत्तापूर्ण खाद्य और औषधियाँ, जागरूक उपभोक्ता बनना समय की ज़रूरत

Spread the love

Chhattisgarh | Now every citizen has the right – quality food and medicines, becoming an aware consumer is the need of the hour

रायपुर, 28 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ में आम नागरिकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री एवं दवाइयाँ उपलब्ध कराना अब प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बन गई है। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा इस दिशा में सख्त निगरानी और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

विभाग के अनुसार, किसी भी उपभोक्ता को अब अपने द्वारा खरीदे जा रहे उत्पादों की गुणवत्ता, वैधता और मूल्य की जानकारी हासिल करने का पूरा अधिकार है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI), नई दिल्ली और केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन के दिशा-निर्देशों के तहत खाद्य और औषधि उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है।

पैकेज पर दी गई जानकारी को अनदेखा न करें

किसी भी पैकबंद खाद्य उत्पाद पर निम्न जानकारियाँ स्पष्ट रूप से अंकित होनी चाहिए :

एफएसएसएआई लाइसेंस नंबर

निर्माण तिथि और समाप्ति तिथि

बैच नंबर

पोषण सूची एवं संघटक विवरण

उपभोक्ता https://foscos.fssai.gov.in वेबसाइट के FBO सर्च विकल्प या “फूड सेफ्टी कनेक्ट” मोबाइल ऐप (Google Play Store पर उपलब्ध) से उत्पाद बनाने वाली कंपनी की वैधता की जांच कर सकते हैं।

दवा की सही कीमत जानने का मोबाइल ऐप

अब कोई भी उपभोक्ता ‘‘फार्मा सही दाम’’ ऐप की मदद से किसी दवा की अधिकतम कीमत की जांच कर सकता है। यह ऐप नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) द्वारा विकसित किया गया है और गूगल प्ले स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध है। अधिक मूल्य वसूली की स्थिति में ऐप के माध्यम से ही शिकायत भी की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://nppaindia.nic.in पर भी जाया जा सकता है।

शिकायत दर्ज करने की सुविधा

यदि किसी उपभोक्ता को खाद्य सामग्री या दवा की गुणवत्ता या मूल्य को लेकर संदेह हो, तो वह सीधे विभागीय हेल्पलाइन 9340597097 पर कॉल या व्हाट्सऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकता है। सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाती है।

अंत में—पैकेजिंग पर अंकित हर जानकारी को ध्यान से पढ़ें, जागरूक बनें, और किसी भी अनियमितता पर चुप न रहें। आपकी सतर्कता ही आपकी और समाज की सुरक्षा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *