April 27, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | रायपुर में पाकिस्तान से आए 1800 नागरिकों की जांच

Spread the love

Chhattisgarh | 1800 citizens who came from Pakistan were tested in Raipur

रायपुर, 25 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रह रहे पाकिस्तान से आए करीब 1800 लोगों की अब गहन जांच की जा रही है। इन लोगों में 95% सिंधी समाज के हैं, जबकि बाकी मुस्लिम समुदाय के बताए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन ने इनकी वीजा और नागरिकता दस्तावेजों की समीक्षा शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद तेज़ की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्री ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक भारत में तय समय सीमा से अधिक न रुके।

रायपुर के इन इलाकों में रह रहे हैं पाकिस्तानी नागरिक

इन पाकिस्तानी नागरिकों ने रायपुर के सड्डू, महावीरनगर, बोरियाकला और माना रोड जैसे इलाकों में अपने घर बसा लिए हैं। अब स्थानीय पुलिस और प्रशासन नए सिरे से इनकी सूची तैयार कर रही है ताकि प्रत्येक व्यक्ति की वीजा स्थिति और नागरिकता प्रक्रिया का सत्यापन किया जा सके।

नागरिकता न पाने वालों की होगी पहचान

जिन्हें अभी तक भारतीय नागरिकता नहीं मिली है, उनकी अलग से पहचान की जा रही है। पुलिस की कोशिश है कि किसी भी अवैध रूप से रह रहे व्यक्ति को चिन्हित किया जाए, ताकि देश की सुरक्षा से जुड़ी किसी भी संभावना पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।

प्रशासन ने क्या कहा?

एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि “यह नियमित सत्यापन प्रक्रिया है, लेकिन अब इसे गृह मंत्रालय के निर्देश पर प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। जिनके दस्तावेज पूरे हैं, उन्हें डरने की ज़रूरत नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *