April 25, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में शहीद रायपुर के दिनेश मिरानिया को राज्यपाल रमेन डेका ने दी श्रद्धांजलि

Spread the love

Chhattisgarh | Governor Ramen Deka paid tribute to Raipur’s Dinesh Mirania, martyred in the Jammu and Kashmir terrorist attack

रायपुर, 24 अप्रैल 2025। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर निवासी श्री दिनेश मिरानिया की शहादत पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने गहरा दुख प्रकट किया और आज सुबह उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल श्री डेका ने शहीद मिरानिया के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति तथा परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से भेंट कर संवेदना व्यक्त की और कहा कि “श्री मिरानिया की वीरता को प्रदेश हमेशा स्मरण रखेगा।”

श्री डेका ने कहा कि देश की सुरक्षा में बलिदान देने वाले वीरों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *