April 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | इस वजह से अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा स्थगित

Spread the love

Chhattisgarh | Due to this reason the story of Aniruddhacharya Maharaj was postponed

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम के अचानक बदले मिजाज ने लोगों को असहज कर दिया है। शुक्रवार को बिलासपुर के सीपत इलाके में तेज आंधी-तूफान ने अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा के लिए बने विशाल पंडाल को तहस-नहस कर दिया। यह कथा 19 अप्रैल से शुरू होनी थी, लेकिन अब स्थगित कर दी गई है।

तेज हवाओं के साथ बारिश से साउंड सिस्टम, कूलर और टेंट भी खराब हो गए। इस लापरवाही पर आयोजकों को नोटिस जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों के लिए प्रदेश में सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है।

बिलासपुर में टला बड़ा हादसा

गनीमत यह रही कि जब पंडाल गिरा तब वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। तेज तूफान से पूरे इलाके में हलचल मच गई और प्रशासन को तत्काल स्थल का निरीक्षण करना पड़ा।

प्रदेश में दोहरी मार: गर्मी और बारिश दोनों का असर

मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक लू जैसी गर्मी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। तापमान में 2 से 3 डिग्री तक इजाफा हो सकता है। शुक्रवार को रायपुर और बिलासपुर में दिन का तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

राजधानी रायपुर में भी हल्की बारिश, लेकिन गर्मी बरकरार

रायपुर में शुक्रवार को सुबह 0.6 मिमी और शाम को 0.4 मिमी बारिश हुई, लेकिन इसका खास असर तापमान पर नहीं दिखा। दिन का तापमान 41.4°C और रात का तापमान 27.2°C रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2-2.2 डिग्री ज्यादा रहा। हवा की रफ्तार 7 किमी/घंटा रही और आर्द्रता 60% तक पहुंच गई, जिससे उमस ने और परेशान किया।

कहां कितना बढ़ा तापमान?

रायपुर: 2.2 डिग्री का इजाफा

सरगुजा: 2.1 डिग्री की बढ़ोतरी

अंबिकापुर: सबसे ठंडा, रात का न्यूनतम तापमान 21.7°C

मौसम विभाग की चेतावनी

अगले 5 दिन: तापमान में बढ़ोतरी

अगले 4 दिन: गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान

बिजली गिरने और तेज हवाओं की भी संभावना

लोगों को खुले में खड़े न रहने और मौसम अपडेट पर नजर रखने की सलाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *