April 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | कोंडागांव में कांग्रेस नेता की मौत से सियासी भूचाल – भाजपा नेता पर हत्या के आरोप!

Spread the love

Chhattisgarh | Political turmoil due to death of Congress leader in Kondagaon – murder charges on BJP leader!

कोंडागांव, 19 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक सड़क हादसे ने बड़ा सियासी रूप ले लिया है। भाजपा किसान मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी पुरेन्द्र कौशिक की कार से हुए एक्सीडेंट में कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष हेमन्त भोयर की मौत हो गई। यह हादसा 18 अप्रैल की देर शाम हुआ, लेकिन 20 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बावजूद भी मामला शांत नहीं हो सका है।

थाने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

हेमन्त भोयर की मौत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर भाजपा नेताओं के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये सिर्फ एक्सीडेंट नहीं, बल्कि साजिशन हत्या है।

मोहन मरकाम ने किया प्रदर्शन का ऐलान

घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि अगर पुलिस ने जल्द एफआईआर दर्ज नहीं की और शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं सौंपा गया, तो वे शव के साथ धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन भाजपा नेताओं को बचाने की कोशिश कर रहा है।

आरोपी हिरासत में, पर एफआईआर नहीं

भाजपा नेता पुरेन्द्र कौशिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, लेकिन अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इससे कांग्रेस नेताओं में और आक्रोश है। कांग्रेस का कहना है कि जानबूझकर हत्या को एक्सीडेंट बताने की कोशिश की जा रही है।

पोस्टमार्टम के बाद होगी FIR

कोंडागांव के एडिशनल एसपी कौशलेंद्र पटेल ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। परिवार हत्या का आरोप लगा रहा है, इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

राजनीतिक तापमान चढ़ा

इस घटना ने जिले की राजनीति को गरमा दिया है। जहां कांग्रेस इस घटना को साजिश बता रही है, वहीं भाजपा की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरने की तैयारी में है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *