Chhattisgarh | दलित मजदूरों की अमानवीय पिटाई, करंट और प्लास से दी गई हैवानियत की सजा

Chhattisgarh | Dalit labourers were beaten up inhumanly, punished for cruelty with electric current and pliers
कोरबा 19 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां राजस्थान से आए दो दलित मजदूरों को बेहद अमानवीय तरीके से प्रताड़ित किया गया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सामाजिक संगठनों में आक्रोश है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
करंट, प्लास और बर्बरता – आरोपियों की हैवानियत
पीड़ित अभिषेक भांबी और विनोद भांबी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं और कोरबा की एक आइसक्रीम फैक्ट्री में मजदूरी करने आए थे। आरोपियों ने इन पर चोरी का आरोप लगाकर पहले बेरहमी से पीटा, फिर करंट के झटके दिए, प्लास से उनके नाखून और प्राइवेट पार्ट खींचे।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक गिड़गिड़ाकर अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। एक युवक बार-बार बोलता है
“मेरे पिताजी को बुला लो… प्लीज छोड़ दो…” जिस पर आरोपी जवाब देते हैं “मर जाएगा तो घर ले जाएंगे!”
आरोपी भी निकले राजस्थान के, घटना के बाद फरार
जानकारी के अनुसार, आरोपी भी राजस्थान के ही निवासी हैं और पीड़ितों के परिचित हैं। घटना के बाद दोनों मजदूर किसी तरह वहां से भागकर राजस्थान वापस गांव पहुंचे और वहां के थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना का वीडियो 14 अप्रैल का बताया जा रहा है, जिसमें आरोपी राजस्थानी वेशभूषा में नजर आ रहे हैं।
जान बचाकर गांव पहुंचे पीड़ित, बताया- एडवांस मांगने पर पीटा
पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने काम के एवज में कुछ एडवांस पैसे मांगे थे, जिससे नाराज़ होकर फैक्ट्री मालिकों ने उन्हें चोरी का झूठा आरोप लगाकर बुरी तरह से प्रताड़ित किया।
वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस का कहना है कि वीडियो की पुष्टि और आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी टीम की मदद ली जा रही है।