प्रियंका गांधी को केंद्र सरकार ने कहा-‘बंगला खाली करों’, मुख्यमंत्री बघेल बोले – ‘भले कहते रहो कि तुमको डर नहीं लगता, तुम्हारे माथे…

रायपुर । कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी को बंगला खाली करने की नोटिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा है।
सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘भले कहते रहो कि तुमको डर नहीं लगता, तुम्हारे माथे का पसीना, हकीकत का बयां है।
बता दें केंद्र सरकार ने प्रियंका गांधी को उनके दिल्ली स्थित बंगला को खाली करने को कहा है। इसके लिए उन्हें 1 महीने की मोहलत भी दी गई गई है।
भले कहते रहो कि तुमको डर नहीं लगता
तुम्हारे माथे का पसीना, हकीकत का बयां है#PriyankaGandhi— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 1, 2020