Chhattisgarh | सुकमा-बीजापुर में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, महिला नक्सली समेत दो ढेर

Chhattisgarh | Major operation by security forces in Sukma-Bijapur, two including a female Naxalite killed
सुकमा-बीजापुर, 12 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले की सरहद पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार सुबह से भारी मुठभेड़ जारी है। सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई इस मुठभेड़ में अब तक दो नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है।
मुठभेड़ स्थल से बरामद हुआ हथियार और गोला-बारूद
मुठभेड़ के दौरान जवानों ने मौके से एक INSAS रायफल, भारी मात्रा में गोला-बारूद और नक्सलियों की दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की है। यह मुठभेड़ बीजापुर DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और नक्सलियों के बीच सुबह 9 बजे से लगातार चल रही है।
माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं जवान
सुरक्षा बलों की टीम लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है और माओवादियों पर दबाव बनाए हुए है। जानकारी के मुताबिक, बैकअप के लिए अतिरिक्त फोर्स भी रवाना कर दी गई है। ऐसे में मारे गए नक्सलियों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है।
नक्सल विरोधी अभियान को मिली सफलता
सुकमा-बीजापुर सरहदी क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाकों में गिना जाता है। ऐसे में यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है और मुठभेड़ की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।