प्रदेश के डॉक्टरों को आ रहे फ़र्ज़ी फोन काल की जांच की मांग को लेकर I.M.A.रायपुर के अध्यक्ष डॉ.अनिल जैन ने की पुलिस से शिकायत
1 min read■पिछले दिनों 2017 और 2018 के राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के पेंडिंग क्लेम को लेकर प्रदेश भर में नर्सिंग होम में दिल्ली से संभावित घोटाले बाजों के कॉल आ रहे हैं ।और वह नर्सिंग होम संचालकों और डॉक्टरों को उनके बकाया भुगतान को दिलवाने के लिए आश्वासन दे रहे हैं। बिलासपुर में इस प्रकार के फोन कॉल्स का शिकार कुछ डॉक्टर्स हुए हैं ।
■इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अनिल जैन ने अपने सदस्यों को इस प्रकार के घोटाले बाजों से सावधान रहने की सलाह दी है और इस संबंध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष डॉ अनिल जैन ने स्टेट नोडल एजेंसी और पुलिस अधीक्षक रायपुर को शिकायत करके इसकी जांच कराने की मांग की है साथ ही जिन नंबरों से फोन आए उनका ब्योरा भी दिया गया है ।और उन्होंने मांग की है कि इस नंबर से संबंधित व्यक्ति को साइबर सेल की जांच करा कर गिरफ्तार किया जाए और धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर इस बात की भी जांच की जाए कि इस व्यक्ति के पास राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के बकाया भुगतान के रिकॉर्ड और डाक्टर के नम्बर कैसे पहुंचे।