July 1, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Mahadev Satta App Scam | CBI ने भूपेश बघेल समेत 21 पर दर्ज की FIR, छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत

Spread the love

Mahadev Satta App Scam | CBI filed FIR against 21 people including Bhupesh Baghel, politics heats up in Chhattisgarh

रायपुर, 2 अप्रैल 2025। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 21 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इस मामले में मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल भी शामिल हैं। CBI की इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है।

भूपेश बघेल का नाम छठे नंबर पर –

CBI की प्राथमिकी में भूपेश बघेल का नाम छठे स्थान पर दर्ज किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर का नाम आठवें नंबर पर है। इसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया।

कांग्रेस का आरोप – ‘CBI का दुरुपयोग कर रही सरकार’ –

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने CBI की इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया। उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराने का प्रयास कर रही है। असली गुनहगारों को बचाने की कोशिश हो रही है। अगर महादेव सट्टा एप अवैध है, तो सरकार इसे बंद क्यों नहीं कर रही?”

विपक्ष का पलटवार – ‘राजनीतिक षड्यंत्र’ –

पूर्व पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल ने CBI की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, “CBI केवल राजनीतिक दबाव में काम कर रही है। अगर जांच निष्पक्ष होती, तो असली अपराधी सबसे पहले गिरफ्त में होते।”

क्या है महादेव सट्टा एप घोटाला? –

महादेव ऑनलाइन सट्टा एप एक अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क है, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए करोड़ों रुपये की सट्टेबाजी संचालित करता था। इस मामले में पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और अब CBI ने जांच तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *