April 1, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | CBI छापेमारी पर भूपेश बघेल का पलटवार, “यह मोदी के भाषण की स्क्रिप्ट तैयार करने की साजिश”

NEW DELHI, INDIA - OCTOBER 4: Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel address press conference on Lakhimpur incident, at AICC on October 4, 2021 in New Delhi, India. The Uttar Pradesh government on Monday suspended internet services and barred politicians from entering Tikonia in Lakhimpur Kheri where eight people were killed in a deadly escalation of a year-long demonstration against contentious agriculture laws. The protesters have claimed that a car from the convoy of the son of Union minister Ajay Mishra Teni ran over the protesters.. The four BJP workers were beaten up by the protesters, according to the police.(Photo by Mohd Zakir/Hindustan Times via Getty Images)

Spread the love

Chhattisgarh | Bhupesh Baghel’s retort on CBI raid, “This is a conspiracy to prepare the script for Modi’s speech”

रायपुर, 27 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने सीबीआई की छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताते हुए केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे से पहले उनके भाषण के लिए स्क्रिप्ट तैयार करने की रणनीति का हिस्सा है।

भूपेश बघेल का बड़ा दावा

बघेल ने कहा कि सीबीआई की टीम ने उनके भिलाई स्थित आवास से उनकी संपत्तियों के मूल दस्तावेज और उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सीबीआई केवल भिलाई स्थित उनके आवास का तलाशी वारंट लेकर आई थी, लेकिन रायपुर स्थित उनके सरकारी आवास पर की गई छापेमारी की उन्हें कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई।

“सीबीआई और ईडी मेरे खिलाफ साजिश रच रहे”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 15 दिनों में पहले ईडी ने उनके घर पर छापा मारा और अब सीबीआई ने भी यही किया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब ईडी ने पहले ही उनकी संपत्ति के दस्तावेजों की जांच कर ली थी, तो अब सीबीआई को उन्हें जब्त करने की क्या जरूरत थी? उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की एजेंसियां विपक्ष को डराने और बदनाम करने के लिए काम कर रही हैं।

महादेव ऐप घोटाले पर बोले बघेल

बघेल ने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे, तब उनकी सरकार ने महादेव ऐप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में महादेव ऐप से जुड़े 74 एफआईआर दर्ज किए गए, 200 से अधिक गिरफ्तारियां हुईं और 2,000 से ज्यादा बैंक खातों को फ्रीज किया गया। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने महादेव ऐप के प्रमोटरों सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को गिरफ्तार करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

“भाजपा नेताओं से पूछताछ क्यों नहीं?”

बघेल ने कहा कि महादेव ऐप के प्रमोटरों की भाजपा नेताओं के साथ तस्वीरें मौजूद हैं, लेकिन उनसे कोई पूछताछ नहीं की जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा समर्थित धार्मिक गुरु प्रदीप मिश्रा, जो हाल ही में महादेव ऐप के प्रमोटरों के साथ दुबई गए थे, उनसे सीबीआई पूछताछ क्यों नहीं कर रही?

“कांग्रेस रुकेगी नहीं, झुकेगी नहीं”

भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सत्ता के बल पर कांग्रेस को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस झुकेगी नहीं और न ही रुकेगी। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ कांग्रेस की नहीं, बल्कि हर उस सच्चाई की है, जिसे दबाने की कोशिश की जा रही है।

“भाजपा याद रखे – सत्य झुकता नहीं और अन्याय का अंत निश्चित है!” – भूपेश बघेल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *