April 1, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | तबादला आदेश न मानने पर सरकार का सख्त रुख

Spread the love

Chhattisgarh | Government’s strict stance on not following transfer orders

रायपुर, 26 मार्च 2025। राज्य सरकार ने कई राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के अधिकारियों को एकतरफा भारमुक्त कर दिया है। जनवरी में इन अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन कई अधिकारी नई पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण नहीं कर रहे थे। इस पर सरकार ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से रिलीव कर दिया।

सरकार की कड़ी कार्रवाई

सरकार के इस फैसले से साफ है कि अब अधिकारियों को तबादला आदेश का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में तबादला आदेश का उल्लंघन करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो सकती है।

क्या है पूरा मामला?

जनवरी 2025 में राज्य सरकार ने कई राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया था। लेकिन कई अधिकारी अपनी वर्तमान पदस्थापना पर ही जमे हुए थे और नए स्थान पर योगदान नहीं दे रहे थे। इसके बाद सरकार ने आज सभी अधिकारियों को जबरन भारमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया।

प्रशासनिक हलकों में हड़कंप

सरकार के इस कदम से प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है। कई अधिकारी इसे सरकार की कार्यशैली में आए बदलाव के रूप में देख रहे हैं। इस फैसले के बाद अब अन्य तबादला आदेशों का पालन भी जल्द होने की संभावना है।

क्या होगा आगे?

राज्य सरकार ने संकेत दिए हैं कि यदि अधिकारी आदेशों की अवहेलना करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। अब देखना होगा कि भारमुक्त किए गए अधिकारी कब तक नई पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *