March 31, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Rahul Gandhi News | राहुल गांधी का आरोप – “मुझे संसद में बोलने नहीं दिया जाता”

Spread the love

Rahul Gandhi News | Rahul Gandhi’s allegation – “I am not allowed to speak in Parliament”

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में अपनी आवाज दबाने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी का कहना है कि जब भी वे सदन में बोलने के लिए खड़े होते हैं, उन्हें बोलने नहीं दिया जाता। उन्होंने यह बयान तब दिया, जब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की नसीहत के बाद वे बोलने के लिए खड़े हुए, लेकिन कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा – “लोकसभा में मुझे अपनी बात रखने का मौका ही नहीं दिया जाता। जब भी मैं खड़ा होता हूं, कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है।”

उन्होंने यह भी कहा कि सदन में उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से बोलने का अधिकार नहीं दिया जा रहा है।

ओम बिरला ने क्या कहा था?

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में मर्यादा और उच्च मानदंड बनाए रखने की बात कही थी। उन्होंने कहा – “संसद की गरिमा बनाए रखना सभी सदस्यों का कर्तव्य है। कुछ घटनाएं ऐसी हुई हैं जो लोकसभा की परंपराओं के अनुरूप नहीं हैं।”

उन्होंने आगे यह भी कहा कि सदन में पहले भी पिता-पुत्री, मां-बेटी और पति-पत्नी सदस्य रहे हैं, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष को संसदीय प्रक्रिया के तहत आचरण करना चाहिए।

क्या है विवाद की वजह?

राहुल गांधी और कांग्रेस का आरोप है कि सरकार संसद में उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ने संसदीय मर्यादा बनाए रखने की बात कही है। इस मुद्दे को लेकर संसद के भीतर और बाहर राजनीतिक बहस तेज हो गई है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *