तेल के बढ़ते दामों के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाली साइकल रैली
1 min readतेल के बढ़ते दामों के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाली साइकल रैली
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को भेंट की साइकल
@thenewswave.com आज दिनांक 29/06/2020 दिन सोमवार को तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी(कोको पाढ़ी) के नेतृत्व में रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल से सायकल रैली निकाल कर तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर भर्त्सना की इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी युवा कांग्रेस के साथियों के साथ सायकल चला कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया।
प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने कहा कि वैश्विक बाजार में जहाँ कच्चे में कमी आई है वहीं भारत मे तेल के दामों को मोदी सरकार लगातार बढ़ा रही है, UPA की सरकार के दौरान जब 1 रुपये की भी वृद्धि होती थी तब डॉक्टर रमन सिंह और भाजपा के नेता घड़ियाली आंसू बहा कर साइकल रैली निकाला करते थे लेकिन आज वे मौन हैं इसलिए आज हम इस यह साइकिल रैली निकाल कर डॉक्टर रमन सिंह और भाजपा नेताओं को सायकल भेंट करने जा रहे हैं ताकि वे जनता के हित में साइकिल चला कर बहरी मोदी सरकार तक जनता की दर्द सुनाएं। जानकारी हो कि 21 दिनों से तेल के दामों में लगातार वृद्धि हुई है, डीजल और पेट्रोल के दाम अब आसमान छूने लगे हैं जिसकी मार अब बाजारों में बढ़ती महंगाई के रूप में दिखने लगी है।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि कोरोना के समय जब लोगों की आमदनी में दिक्कतें आ रही है तब मोदी सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम कम होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर आम जनता की जेब काटने का काम कर रही है जो साफ करता है कि इस मोदी सरकार की कथनी व करनी में जमीन आसमाँ का अंतर है।
आज कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल, राष्ट्रीय सचिव मिलिंद गौतम, प्रदेश महासचिव अशरफ हुसैन, सजमन बाघ, प्रदेश सचिव स्वप्निल मिश्रा, जिला अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा, राहुल कर, गोलू मिश्रा, अभिजीत तिवारी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।