March 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | कवासी लखमा से ईओडब्लू ने जेल में की पूछताछ

Spread the love

Chhattisgarh | EOW questioned Kawasi Lakhma in jail

रायपुर। आबकारी घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की टीम ने सोमवार को रायपुर जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से पूछताछ की। विशेष कोर्ट की अनुमति के बाद ईओडब्लू अधिकारियों ने लखमा से पूछताछ शुरू की, जो दो दिनों तक चलेगी।

सूत्रों के मुताबिक, घोटाले के पैसों के नक्सलियों से जुड़े होने की संभावित कड़ी को लेकर भी कवासी लखमा से सवाल किए जा रहे हैं। पूछताछ के लिए ईओडब्लू की टीम करीब 12 सवालों की सूची लेकर गई है। इस जांच में दो डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

इससे पहले, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव सचिन पायलट ने भी सोमवार सुबह रायपुर जेल पहुंचकर कवासी लखमा से मुलाकात की। बता दें कि कवासी लखमा ईडी की न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *