Chhattisgarh | छात्रा से दुष्कर्म मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Chhattisgarh | 6 accused arrested in student rape case, sent to jail
सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपियों ने छात्रा का अपहरण कर उसे नशीली चाट खिलाई और फिर एक आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
कैसे हुई वारदात?
मामला सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र का है। 12 मार्च की शाम छात्रा होली की छुट्टी के लिए घर जाने निकली थी और परसदा रोड बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान हुलाश साहू नामक युवक अपने पांच साथियों के साथ काले रंग की स्कॉर्पियो से वहां पहुंचा। उसने छात्रा से कहा कि आज बसें नहीं चल रही हैं और वह उसे घर छोड़ देगा।
चूंकि हुलाश साहू पीड़िता के मकान मालिक का बेटा था और छात्रा पहले उसके मकान में किराए पर रह चुकी थी, इसलिए उसने भरोसा कर लिया और गाड़ी में बैठ गई।
नशीली चाट खिलाकर किया दुष्कर्म
रास्ते में आरोपी ने छात्रा को नशीली चाट खिलाई, जिससे वह बेहोश होने लगी। इसके बाद आरोपी उसे ओडिशा के बुरला शहर ले गया और एक पेट्रोल पंप के महिला शौचालय में ले जाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी के पांचों साथी बाहर पहरा देते रहे।
धमकी देकर फरार हुए आरोपी, FIR दर्ज
घटना के बाद आरोपी ने छात्रा को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी और देर रात उसे घर के पास छोड़कर फरार हो गया। छात्रा ने घर पहुंचकर पूरी घटना परिजनों को बताई, जिसके बाद वे थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हुलाश साहू समेत सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।