March 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | यात्रा से पहले देखें ! अप्रैल में इन 36 ट्रेनों को किया गया रद्द, कई के रूट बदले

Spread the love

Chhattisgarh | Check before travelling! These 36 trains were cancelled in April, routes of many changed

बिलासपुर, 18मार्च 2025। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन पर चौथी कनेक्टिविटी और विद्युतीकरण कार्य के कारण रेलवे ने 36 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा, 4 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा और 3 ट्रेनें अपने गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दी जाएंगी।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची –

11 से 24 अप्रैल तक रद्द

68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू
68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
10 से 23 अप्रैल तक रद्द

68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू
68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू

अन्य महत्वपूर्ण रद्द ट्रेनें –

18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (10-23 अप्रैल)
18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस (11-24 अप्रैल)
20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस (16, 23 अप्रैल)
17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (11, 15, 18, 22, 25 अप्रैल)
12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस (11, 18 अप्रैल)
12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस (11, 24 अप्रैल)
12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (9, 10, 16, 17 अप्रैल)
12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (11, 12, 14, 15, 18, 19, 21, 22 अप्रैल)

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें –

11-24 अप्रैल तक :

12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस झारसुगुड़ा–टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।

अन्य परिवर्तित ट्रेनें :

12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस (झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर)
12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा)

बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें –

11 अप्रैल से 5 मई तक :

68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू (बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच बंद)
12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस (बिलासपुर-रायगढ़ के बीच रद्द)

रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *