Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी तेज, बढ़ा राजनीतिक उत्साह

Chhattisgarh | Preparations for the visit of President and Prime Minister in Chhattisgarh are in full swing, political enthusiasm is on the rise
रायपुर, 15 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ में इस महीने दो बड़े राष्ट्रीय नेताओं का आगमन होने जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 24 मार्च को राज्य के दौरे पर रहेंगी, जहां वे विधानसभा में प्रबोधन देंगी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है। वे बिलासपुर के मोहभट्टा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात प्रदेश को देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियां जोरों पर
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने स्वयं साथी विधायकों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बीजेपी सरकार बनने के बाद पहली बार आ रहे हैं पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के बाद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला दौरा होगा, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता में भारी उत्साह है। इस दौरे को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की तैयारी कर रहा है।
राष्ट्रपति मुर्मु का आगमन भी महत्वपूर्ण
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का 24 मार्च को छत्तीसगढ़ आगमन राज्य के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। वे विधानसभा में प्रबोधन देंगी, जहां वे राज्य की विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी नीतियों पर अपने विचार साझा करेंगी।
छत्तीसगढ़ में इन दो बड़े नेताओं के आगमन से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और सभी की नजरें इन दौरों पर टिकी हुई हैं।