March 12, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Breaking | छत्तीसगढ़ में इस शुक्रवार बदले समय पर होगी जुमे की नमाज, वक्फ बोर्ड ने जारी किया आदेश

Spread the love

Chhattisgarh Breaking | This Friday, Friday prayers will be held at a changed time in Chhattisgarh, Waqf Board issued order

रायपुर 12 मार्च। होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए इस शुक्रवार छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। राज्य वक्फ बोर्ड के आदेशानुसार, 15 मार्च को मस्जिदों में नमाज दोपहर 2 से 3 बजे के बीच अदा की जाएगी।

सामाजिक समरसता के लिए लिया गया फैसला

राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने कहा कि यह निर्णय सामाजिक समरसता और भाईचारे को बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां इस तरह का फैसला लिया गया है, ताकि सभी समुदायों के लोग अपने-अपने त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मना सकें।

वक्फ बोर्ड ने जारी किए निर्देश

राज्यभर की सभी मस्जिदों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि शुक्रवार को दोपहर 2 से 3 बजे के बीच ही नमाज अदा की जाए। प्रशासन और धर्मगुरुओं ने भी आम जनता से सहयोग की अपील की है, ताकि होली का पर्व और जुमे की नमाज बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *