Raipur News | राजधानी रायपुर में पुराने नगर निगम कैंपस में भीषण आग, दमकल ने पाया काबू

Raipur News | A huge fire broke out in the old municipal corporation campus in the capital Raipur, the fire brigade brought it under control
रायपुर। जयस्तंभ चौक के पास स्थित पुराने नगर निगम कैंपस में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग कबाड़ और कचरे में लगी थी, जिससे इलाके में घना धुआं फैल गया और अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही दमकल की टीम पहुंची मौके पर
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
स्थानीय प्रशासन कर रहा जांच
आगजनी की घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मौके पर निरीक्षण किया और आग लगने के संभावित कारणों की जांच शुरू कर दी है। आसपास के व्यापारियों और रहवासियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।